डाकमत पत्र द्वारा मतदान के संबंध में पटवारियों का प्रशिक्षण संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

डाकमत पत्र द्वारा मतदान के संबंध में पटवारियों का प्रशिक्षण संपन्न : NN81

11/04/2024 | April 11, 2024 Last Updated 2024-04-11T17:17:17Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग  समाचार* 


*लोकसभा निर्वाचन 2024*


*डाकमत पत्र द्वारा मतदान के संबंध में पटवारियों का प्रशिक्षण संपन्न*



दुर्ग, 11 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत पीठासीन, मतदान दल क्रमांक 1, 2, 3 हेतु 12 व 13 अप्रैल 2024 को बी.आई.टी. दुर्ग में आयोजित प्रशिक्षण में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने हेतु प्रारूप-12 के वितरण एवं संग्रहण के लिए आज पटवारियों को प्रशिक्षण दिया गया।


  डी.एस. राजपूत, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र, सहायक प्राध्यापक डॉ. कुशमांजली देशमुख एवं डॉ. सुनिता बी. मैथ्यू के द्वारा टैगोर हॉल, साईंस कॉलेज दुर्ग में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में  पवन ठाकुर अतिरिक्त तहसीलदार,  सी.बी.साहू सहायक नोडल,  ऐश्वर्य कुमार देवांगन सहायक ग्रेड-2,  हेमशंकर यादव सहायक ग्रेड-3,  प्रकाश यादव सहायक ग्रेड-3 उपस्थित रहें।