छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- युवा कांग्रेस ने लिए ब्लॉक युवा कांग्रेस पोड़ी उपरोड़ा की बैठक।
लोकसभा चुनाव का दौर है और सभी राजनीतिक पार्टीया सक्रिय नजर आ रही है, इस कड़ी मे युवा कांग्रेस विधानसभा पाली तानाखार के विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने पोड़ी ब्लॉक युवा कांग्रेस की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया। कोरबा लोक सभा कि बात करे तो त्रिकोणी श्रृंखलाओ मे यह जंग छिड़ी हुई है जहा भाजपा, कांग्रेस, गोगपा ने जीत को लेकर अपना दम खम लगा दिया है, एक तरफ भाजपा व गोगपा लगातार जनसंपर्क मे है वही दूसरी ओर कांग्रेस भी जनताओं को रिझाने घर घर दस्तक दे रहे है, आज पाली तनाखार विधानसभा के युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ कि पोड़ी उपरोड़ा मे बैठक रखी गई, अंकित पाल ने बताया की बैठक की शुरुआत पोड़ी ब्लॉक से की गई है, इसके बाद पाली ब्लॉक और पशान ब्लॉक में बैठक सम्पन्न कि जाएगी, बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष उद्भव चंद्रा,महासचिव शिवा जैसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सूरज यादव, सुरेंद्र पोर्ते, धीरपाल, कृपाल, कैलाश, राजेंद्र अन्य उपस्थित रहे।