कुशवाहा समाज आष्टा ने सांई बाबा पालकी का किया स्वागत : NN81

Notification

×

Iklan

कुशवाहा समाज आष्टा ने सांई बाबा पालकी का किया स्वागत : NN81

18/04/2024 | April 18, 2024 Last Updated 2024-04-18T15:06:35Z
    Share on

 *कुशवाहा समाज आष्टा ने सांई बाबा पालकी का किया स्वागत*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा नगर

मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ श्री राम जन्मोत्सव पर सांई नाथ बाबा मंदिर समिति ने हवन आहूति कर मंदिर प्रमाण में भंडारे का आयोजन किया एवं भगवान सांई बाबा की पालकी नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह के रूप में निकाली गई 

नगर भ्रमण के पश्चात कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने भगवान सांई नाथ की पालकी के दर्शन कर पूजन आरती की इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने सर्वप्रथम धर्मअधिकारी पंडित गजेंद्र शर्मा जी का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया 

 सांई मंदिर समिति के मुखिया कांतिलाल  पटेल, हरिओम सोनी, रवि सोनी, सीताराम यादव, नितिन जैन, नीलू दीक्षित, गोपाल कुशवाहा, पवन मोटवानी, जीतू मोटवानी, दीपक सिंधी, प्रकाश परसाई, एवं श्रीमती भगवती सोनी का श्रीमती आशा प्रकाश कुशवाहा, श्रीमती ज्योति अशोक कुशवाहा ने दुपट्टा डालकर स्वागत किया


 समस्त सांई बाबा समिति का पुष्पमाला एवं साफा बांधकर प्रतीक चिन्ह बैठकर सम्मान कुशवाहा समाज तहसील स्तरीय अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, कुशवाहा समाज युवा संगठन जिला अध्यक्ष रवि कुशवाहा, अमरचंद कुशवाहा पटेल, प्रकाश कुशवाहा मामा, शुभम कुशवाहा, ने स्वागत सम्मान किया।