मां शक्तिपीठ ज्वाला धाम उचेहरा में ऐतिहासिक भव्य जवारा जुलूस 20 अप्रैल दिन शनिवार को भव्यता के साथ निकाला जाएगा : NN81

Notification

×

Iklan

मां शक्तिपीठ ज्वाला धाम उचेहरा में ऐतिहासिक भव्य जवारा जुलूस 20 अप्रैल दिन शनिवार को भव्यता के साथ निकाला जाएगा : NN81

18/04/2024 | April 18, 2024 Last Updated 2024-04-18T15:10:11Z
    Share on

 लोकेशन


नौरोजाबाद //उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट


मां शक्तिपीठ ज्वाला धाम उचेहरा में ऐतिहासिक भव्य जवारा जुलूस 20 अप्रैल दिन शनिवार को भव्यता के साथ निकाला जाएगा



उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ज्वाला धाम उचेहरा में चैत्र नवरात्र के प्रारंभ से प्रतिदिन दूर-दूर से माता रानी के भक्तों का आना-जाना लगा रहा वहीं प्रतिदिन माता रानी के दरबार में भंडारे का कार्यक्रम भी चलता रहता है माता रानी के भक्त देश के कोने-कोने से पहुंचकर दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं


जो श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ आते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है नवरात्रि के महा अष्टमी पर्व पर माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया मेवा मिष्ठान गुड और आटे से बनी रोट का भोग लगाया गया वहीं कन्या, पूजन कर कन्या  भोजन करवाया गया, मंदिर परिसर के कलश ग्रह में लगभग 5000 मनोकामना कलश स्थापित किए गए जिसमें जवारे कलश के अलावा  घी और तेल के कलश भी शामिल है



 प्रधान पुजारी ने जानकारी देते हुए बताएं कि मां शक्ति पीठ ज्वाला धाम उचेहरा  में 20 अप्रैल दिन शनिवार को ढोल नगाड़ों ,मां काली नृत्य के साथ लगभग 2:00 बजे भव्य जवारा जुलूस ,जिला प्रशासन की उपस्थिति में निकाला जाएगा जो बगल से लगे घोड़छत्र नदी में जवारा विसर्जन किया जाएगा।