कानपुर के पुराने गंगापुर पर फिर होगी पहले जैसी चहल पहल : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर के पुराने गंगापुर पर फिर होगी पहले जैसी चहल पहल : NN81

30/04/2024 | अप्रैल 30, 2024 Last Updated 2024-04-30T10:13:45Z
    Share on

 खबर: कानपुर के पुराने गंगापुर पर फिर होगी पहले जैसी चहल पहल।



कानपुर नगर निगम पुराने गंगा पुल को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कर रहा है ।पुल पर बना गेटवे एक बार फिर अपनी पुरानी चमक बिखेरेगा । गेटवे की पुरानी चमक वापस लाने की जिम्मेदारी नगर  निगम ने पुराने स्मारकों के रेस्टोरेशन पुनः निर्माण के लिये प्रसिद्ध विजया इन्टेक को दी है । इतना ही नही हेरिटेज संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रमुख गैर सरकारी संगठन  (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज) ने अपने स्वयं के लगभग 15 लाख के फंड से गेटवे की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए आगे आया है। नगर आयुक्त  शिवशरणप्पा जी0एन0 ने रविवार को  नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में मेसर्स विजया इन्टेक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुराने गंगापुल के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए इसके निरीक्षण की अनुमति मांगी गयी, जिस पर नगर आयुक्त के निर्देश पर  दिवाकर भाष्कर जोनल अभियन्ता-2 द्वारा पुराने गंगा पुल का निरीक्षण मेसर्स विजया इन्फ्रोटेक की टीम के साथ किया गया।

निरीक्षणोपरान्त  कम्पनी गंगा पुल में चल रहे कार्यो से प्रभावित होकर अपने योगदान के संबंध में नगर आयुक्त  से वार्ता की गयी। मेसर्स विजया इन्फ्रोटेक पुराने स्मारकों के रेस्टोरेशन पुनः निर्माण के लिये प्रसिद्ध है। नगर निगम ने मे0 विजया प्छज्।ब्भ् को काम करने की अनुमति दी और अपने इंजीनियरिंग डिवीजन के माध्यम से गेटवे के आसपास के विकास और रोशनी को भी मंजूरी दी।

कम्पनी ने बताया कि निर्माण की मूल सामग्री से मेल खाते हुए चूने के गारे से किए जाने वाले जीर्णोद्धार कार्य को पूरा होने में लगभग 2 महीने लगेंगे।

नगर आयुक्त ने मे0 विजया इन्टेक को कार्य की अनुमति देते हुए शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये ।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर