कोरबा पुलिस के द्वारा मार्ग मित्र समिति को कराया गया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

कोरबा पुलिस के द्वारा मार्ग मित्र समिति को कराया गया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण : NN81

13/04/2024 | अप्रैल 13, 2024 Last Updated 2024-04-13T10:03:01Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 






कोरबा पुलिस के द्वारा मार्ग मित्र समिति को कराया गया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण।



यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए कोरबा पुलिस का अभिनव अभियान।


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बढ़ते यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी द्वारा अभिनव अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत ज़िले के हाईवे पर स्थित ब्लैक स्पॉट पर मार्ग मित्र समिति का गठन कराया गया है।



ज्ञात हो कि ज़िले में पाली-कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में 10 दुर्घटनाजन्य सड़क खंड चिह्नांकित किए गये है जिसमें 07 ब्लैक स्पॉट समाहित है। उक्त दुर्घटनाजन्य क्षेत्र की कुल लंबाई 27.8 किमी है। जिसमें ज़्यादातर लोगों की मृत्यु हुई है।इस जगह को ध्यान में रखते हुए यहाँ आसपास की दुकान और निवास करने वालों को मार्ग मित्र बनाया गया है और उन्हें कुछ भी दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने और एम्बुलेंस को बुलाने के संबंध में बताया गया है। जिसमें पूर्व में कुल 13 समितियों का गठन किया गया है जिसमें कुल 54 लोगों को जोड़ा गया और उन्हें मार्ग मित्र बनाया गया। अभी इसका विस्तार करते हुए कुल 18 समिति हो गई है और कुल 67 मार्ग मित्र बन गए है।



सभी मार्ग मित्र को आज थाना कटघोरा, बांगो और पाली में प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण मेडिकल टीम के द्वारा दिया गया। जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर वो घबराये नहीं और पीड़ित को एम्बुलेंस आने तक उपचार देने का प्रयास करे। कोरबा पुलिस के द्वारा यातायात दुर्घटना में कमी लाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रखी जाएगी।