*नागदा के समीप ग्राम पिपलोदा सगोती माता में सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली और कलशो की स्थापना की गई।*
*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*
*नागदा पिपलोदा सगोती माता* सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली और कलशो की स्थापना की गई। बुधवार को कथावाचक पंडित कृष्णचंद्र जी शर्मा के सानिध्य में कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर कलश यात्रा में भाग लिया। राधे राधे जय श्री राधे के भजनों से समस्त ग्रामवासी झूम उठे। कथावाचक पंडित कृष्णचंद्र जी शर्मा ने भागवत कथा के महत्व को बताया। और भव्य कलश यात्रा के दौरान समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।