अत्याधिक मात्रा में भूसा लादकर चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर यातायात : NN81

Notification

×

Iklan

अत्याधिक मात्रा में भूसा लादकर चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर यातायात : NN81

26/04/2024 | April 26, 2024 Last Updated 2024-04-26T09:45:56Z
    Share on

 *अत्याधिक मात्रा में भूसा लादकर चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर यातायात*,



एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

पुलिस की कार्यवाही

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस

अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह

कुशवाह एवं उनकी टीम द्वारा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे वाहन

चालकों पर निरंतर कार्यवाहियां

की जा रहीं हैं। इसी क्रम में गत्

दिनांक 25 अप्रैल 2024 की रात्रि

में यातायात प्रभारी निरीक्षक

अजयप्रताप सिंह कुशवाह को

शहर भ्रमण के कैंट चौराहे पर

भूसे से ओव्हर लोड एक ट्रैक्टर-

ट्रॉली जाते दिखे, जिन्हें हमराह

बल के माध्यम से रोका गया और

जिसके चालक के ट्रॉली में ओवर

लोड व ओवर हाइट भूसा भरकर

खतरनाक तरीके से वाहन चलाना पाये जाने पर जिसके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की

विभिन्न धाराओं में 3500/- रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि इस तरह ट्रेक्टर-ट्रॉली में


अत्यधिक मात्रा में भूसा भरकर शहर के अंदर पीक आवर्स में न चलें, यह आपकी स्वयं की और

दूसरों की जान को जोखिम में डालने वाला हो सकता है क्योंकि इस तरह से परिवहन करते समय

पीछे से आने वाले वाहन चालकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे का कुछ भी दिखाई नहीं देता जो कि

कभी भी किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है। यदि इस तरह का परिवहन करना है तो रात्रि

10:00 बजे के बाद एवं सुबह 06:00 बजे के पहले ही किया जावे