*मृगवास थाना पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही*
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश पुलिस
दिनांक 10.04.2024
जिला-गुना (म.प्र.)
राजस्थान के हरनावदा थाने के वर्ष 1998 में बलवा के एक प्रकरण में
लंबे अर्से से फरार स्थाई वारंटी को मगवास थाना पुलिस ने दबोचा
वारंटी की गिरफ्तारी के लिये छीपाबड़ौद न्यायालय से जारी किया
गया था स्थाई वारंट
मृगवास थाना पुलिस द्वारा वारंटी को हरनावदा थाना पुलिस को सौंपा
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गुना जिले एवं पड़ोसी राज्य राजस्थान के पुलिस
अधिकारियों के बीच विगत दिनों हुई अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग में अपने-अपने जिलों सहित दीगर
जिले एवं राज्यों के फरार अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश हुये थे, इसके तहत गुना पुलिस
अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा गुना जिले सहित जिले में निवासरत दीगर जिलों व राज्यों
के फरार वारंटियों, इनामी बदमाशों, आदतन
अपराधियों आदि सहित विभिन्न अपराधों में
फरार आरोपियों की सूची तैयार कर जिनकी
धरपकड हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये गये
हैं। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना
पुलिस द्वारा जिले सहित दीगर जिलों व राज्यों
के आरोपियों की धरपकड़ हेतु निरंतर
कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में
एसडीओपी चांचौडा श्रीमती दिव्या सिंह
राजावत के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10 अप्रैल
2024 को जिले के मृगवास थाने की बांसाहेड़ा
चौकी पुलिस द्वारा राजस्थान के बांरा जिले के
हरनावदा थाने के अप.क्र. 151/98 धारा 147,
पुलिस चौकी बॉसानेडा
थाना मृगवास जिला गुना
148, 149, 323, 452, 427 भादवि एवं माननीय न्यायालय छीपाबड़ौद जिला बांरा (राजस्थान) के
प्रकरण क्रमांक 271/99 में लंबे अर्से से फरार चल रहे स्थाई वारंटी प्रकाश पुत्र तूफान सिंह मीना
उम्र 48 साल निवासी ग्राम घीस्याखेड़ी थाना मृगवास जिला गुना