खबर भाजपा नेता उड़ा रहे हैं यातायात नियमों की धज्जियां।
जब विधायकजी हों सवार तो समर्थक को डर काहे का... दुपहिया वाहन पर सवार माननीय विधायक के समर्थक साहब
चालकबनकर बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चला रहे हैं। सड़क और चौराहों से गुजरे विधायक जी को पुलिस ने देखकर
नजरें फेरते हुए अनदेखी कर लिया। अब पुलिस के लिए कठिन कार्य है कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में नियम तोड़ने
वाले विधायक महेश त्रिवेदी वउन के समर्थक चालक का चालान काटे। क्या विधायक जी स्वयं पुलिस के पास जाकर चालान
करवा कर आर्थिक दंड जमा करेंगे।
संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर