खबर: इंटरमीडिएट में प्रदेश में
तीसरा स्थान पाने वाले
आदित्य यादव ने बढ़ाया
कानपुर शहर का मान।
कानपुर नगर उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम
शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्याकांत शुक्ला द्वारा शनिवार को घोषित किया गया। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में 97.4% अंक लाकर कानपुर के आदित्य यादव ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आदित्य के पिता एक किसान है
और उनकी माताजी घर पर ही काम करती है। आदित्य आगे चलकर नौसेना का अधिकारी बनना चाहता है। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालकों की अपेक्षा बालिकाओं ने बाजी मारी। एक ओर हाई स्कूल के उतीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत
৪9.55 रहा वही इंटरमीडिएट वर्ष
2024 का उतीर्ण उतीर्ण प्रतिशत
৪2.60 रहा।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर