मुना कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाईक बेचने की फिराक में खडा बाईक चोर किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी की 04 बाईकें बरामद : NN81

Notification

×

Iklan

मुना कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाईक बेचने की फिराक में खडा बाईक चोर किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी की 04 बाईकें बरामद : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T08:41:22Z
    Share on

 मुना कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाईक बेचने की फिराक में खडा बाईक चोर किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी की 04 बाईकें बरामद



( जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट )




मुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तहत मुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सीएसपी मुना श्रीमति ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा चोरी की बाईक बेचने की फिराक में खड़े एक बाईक चोर को निरपतार कर जिसके कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिलें बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी पुलिस कोतवाली गुना

हासिल की गई हैं। प्राप्त जानकारी के

अनुसार गत् दिनांक 28 मई 2024 को मुना कोतवाली थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के कोल्लूपुरा स्थित नाते की पुलिया के पास एक व्यक्ति सस्ते दामों में एक हीसे स्पलेंडर मोटर साइकिल बेचने की बात कर रहा है जिसकी मोटर साइकिल चोरी की तम रही है। इस सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल कोल्लूपुरा नाते की पुलिया के पास पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताए ठुलिए का एक व्यक्ति हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल के साथ खडा दिखा, जिसे पुलिस द्वारा पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रकाश पुत्र प्रीतम कुशवाह उम्र 36 साल निवासी पुरानी छावनी गुना का होना बताया। जिसके पास मिली हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल के कागजात मांगे जाने पर उसने अपने पास कोई कागज नहीं होना बताया। जिसके संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा महराई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त मोटर साइकिल दिनांक 25 मार्च 2024 को सुभाष कॉलोनी से चोरी करना बताया। इसके साथ ही उसने 03 और मोटर साइकिल चोरी कर


कोल्लूपुरा नाले किनारे झाडियों में छिपाकर रखना बताया। आरोपी प्रकाश कुशवाह से बरामद हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MW 9499 के संबंध में फरियादी राकेश कुशवाह निवासी सुभाष कॉलोनी गुना की रिपोर्ट पर दिनांक 03 अप्रैल 2024 को मुना कोतवाली में अप क्र. 314/24 धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण में चोरी नई हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है साथ ही आरोपी की निसादेही से कोल्हूपुरा नाले किनारे झाडियों से अन्य 03 मोटर साइकिलें । काले रंग की हीरो स्पलेंडर इंजन नंबर HAILEDM4J15732, 2-हीरो स्पलेंडर प्रो चेचिस नंबर MBLHA10ESDHG80448 एवं 3-टीव्हीएस स्पोर्ट सीव्हीटीआई जिसके इंजन व चेचिस नंबर पिसे हुए हैं, को भी धारा 102 जाफौँ के तहत विधिवत जप्त कर, जिनके चोरी होने संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।


गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक हरेन्द्र रघुवंशी, प्रथान आरक्षक गिर्राज शर्मा, प्रथान आरक्षक दामोदर धाकड, प्रधान आरक्षक हस्वीर रघुवंशी, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक राजू रघुवंशी, आरक्षक मनोज कलावत, आरक्षक लोकेन्द्र गुर्जर, आरक्षक महावीर रघुवंशी, आरक्षक शंकर पटेलिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।