लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 85+ मतदान केंद्र के सेक्टर एवं बीएलओ की बैठक का आयोजन एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन एवं बी एल ओ बैठक का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 85+ मतदान केंद्र के सेक्टर एवं बीएलओ की बैठक का आयोजन एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन एवं बी एल ओ बैठक का आयोजन : NN81

03/05/2024 | May 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T11:16:03Z
    Share on

 **लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु  85+ मतदान केंद्र के सेक्टर एवं बीएलओ की बैठक का आयोजन एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन एवं बी एल ओ बैठक का आयोजन* 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





गंधवानी -आज दिनांक 3 मई 2024 को 85+ मतदाता वाले मतदान केदो के सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ की बैठक का आयोजन कुणाल आवास्या तहसीलदार  गंधवानी के निर्देशन में तहसील कार्यालय गंधवानी में समय 2:00 बजे से किया गया बैठक में कुणाल आवास्य तहसीलदार गंधवानी द्वारा 85+ मतदान केंद्रों  के सेक्टर अधिकारी एवं समस्त बीएलओ को मतदाताओं के मतदान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए साथ ही मास्टर ट्रेनर मुकेश राठौर के द्वारा सभी बीएलओ एवं सेक्टर ऑफीसरों को 85+ मतदाताओं को कैसे मतदान करना है उनके घर जाकर किस प्रकार से मतदान की प्रक्रिया रहेगी इसके  संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई  उक्त बैठक में  भगत पांडे,नरेंद्र सोनी निर्वाचन सुपरवाइजर 197 गंधवानी एवं निर्वाचन शाखा में कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे 



   कलेक्टर महोदय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला धार के निर्देश अनुसार दिनांक का 30 अप्रैल 2024 से 3 में 2024 तक होने वाले मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण का आयोजन आयोजन शासकीय  उत्कृष्ट बालक उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय में किया गया है निर्धारित समय अनुसार आज दिनांक 3 मई 2024 को अंतिम दिवस प्रशिक्षण में श्री लक्ष्मण देवड़ा जिला शिक्षा अधिकारी जिला धार के द्वारा मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया अवलोकन के दौरान सभी कक्षा में जाकर मतदान अधिकारी कर्मचारियों को मतदान संबंधी जानकारी दी गई साथ ही हैंड्सऑन वाले कक्ष में जाकर सभी मतदान अधिकारी कर्मचारियों को ईवीएम मशीनों संचालन के संबंध में चर्चा की गई उनके द्वारा बताया गया कि मतदान बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसको अच्छे से आप प्रशिक्षण के माध्यम से सीख लें ताकि किसी प्रकार की निर्वाचन संबंधी कोई त्रुटि न हो निरीक्षण के दौरान  प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अनिल व्यास विकासखंड शिक्षा सहायक प्रशिक्षण नोडल अधिकारी रमेशचंद्र मोलेश्वर बीआरसी गंधवानी प्रशिक्षण व्यवस्था प्रभारी संतोष बघेल, गंभीर सिंह मौर्य, गोरेलाल मंडलोई, दलसिंह मौर्य, मास्टर ट्रेनर  मुकेश राठौर, भरत भार्गव, निलेश गुप्ता, अर्जुन कनाश एवं पूरी प्रशिक्षण व्यवस्था टीम उपस्थित रहे 



                                     साथ ही तहसीलदार महोदय गंधवानी के निर्देश अनुसार आज दिनांक को विधानसभा 197 अंतर्गत समस्त बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया  बैठक में समस्त बीएलओ को भगत पांडे, नरेंद्र सोनी निर्वाचन सुपरवाइजर 197 गंधवानी द्वारा बताया गया कि  समस्त बीएलओ को  दिनांक 4 मई 2024 से मतदाता पर्ची का वितरण घर-घर जाकर मतदाताओं को  अनिवार्य रूप से वितरण करें साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए सभी बीएलओ को मतदाता सूची का वितरण किया गया उक्त जानकारी लोकसभा निर्वाचन सहायक मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई