नवतपा की भीषण गर्मी के चलते सिहोरा निवासी 44 वर्षीय धनेन्द्र तिलकर की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

नवतपा की भीषण गर्मी के चलते सिहोरा निवासी 44 वर्षीय धनेन्द्र तिलकर की मौत : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T18:19:22Z
    Share on

 नवतपा की भीषण गर्मी के चलते सिहोरा निवासी 44 वर्षीय धनेन्द्र तिलकर की मौत



मामला : साप्ताहिक बैल बाजार का, बेटे के साथ बैलजोडी विकय करने आया था कृषक


नोट : फोटो साथ मे प्रेषित है लगा देवें। 


लालबर्रा । नगर मुख्यालय के साप्ताहिक बैल बाजार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नवतपा की भीषण गर्मी से अपने बालक के साथ बैल बेचने आये एक अधेड़ कृषक की 30 जून की दोपहर 3 बजें मौत हो गई।



बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सिहोरा वार्ड कमांक 8 निवासी कृषक 44 वर्षीय धनेन्द्र तिलकर पिता उक्कनलाल तिलकर अपने गृहग्राम से दोपहर 12 बजें बैलजोड़ी विक्रय करने अपने बेटे के साथ साप्ताहिक बैल बाजार लालबर्रा आया था दोपहर करीब 3 बजें नवतपा की भीषण गर्मी के कारण अचानक चक्कर आ गया जिससे वे सीधे जमीन में गिर गए जिसके पश्चात बैल बाजार में उपस्थित लोगो का जमावड़ा लग गया और सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जिन्हे तत्काल ही एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जिन्हे चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित किया गया। परिजनों द्वारा बगैर देरी किये मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गृहग्राम लेकर चले गए है जिनका कल 31 जून को प्रातः 11 बजे परिवारजनों, नाते-रिश्तेदार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणो की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जायेगा। घटना के बाद से पत्नी और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है बताया जा रहा है की मृतक के कांधो पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी उनके जाने के बाद से परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।