सामाजिक एवम धार्मिक कार्यकलापों से ही व्यक्ति को समाज में श्रेष्ठ पहचान मिलती है : NN81

Notification

×

Iklan

सामाजिक एवम धार्मिक कार्यकलापों से ही व्यक्ति को समाज में श्रेष्ठ पहचान मिलती है : NN81

07/05/2024 | May 07, 2024 Last Updated 2024-05-07T12:44:19Z
    Share on

 सामाजिक एवम धार्मिक कार्यकलापों से ही व्यक्ति को समाज में श्रेष्ठ पहचान मिलती है- कैलाश परमार 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा :- धार्मिक क्षेत्र में उनकी उपस्थिति सभी को प्रेरित करती थी । धर्म को साध कर संघर्ष करते हुए सफल व्यवसायी और समाज मे अपनी उदारचित्तता के चलते लोकप्रिय हुए स्व. मांगीलाल साहू परम् गुरु भक्त भी थे । जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज के परम भक्त तथा प्रभु प्रेमी संघ के स्थानीय संरक्षक स्व. मांगीलाल साहू धर्म और कर्म के क्षेत्र में एक सफल उदाहरण थे । उनके प्रेरक जीवन की स्मृतियां नगरवासियों के मन पर सदैव अंकित रहेंगी । प्रभु से यह प्रार्थना है कि हमारे अंचल में अपने व्यवहार , कार्य कौशल और ह्रदय की विशालता से लोकप्रिय रहे दिवंगत श्री साहू को प्रभु शरण मे वही स्थान मिले जो एक निश्छल व्यक्ति को मिलना चाहिए । इस आशय की श्रद्धांजलि प्रभु प्रेमी संघ द्वारा स्व. मांगीलाल साहू को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए प्रभु प्रदेश संघ के सदस्यों ने व्यक्त की। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने श्री साहू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक परिपक्व व्यक्तित्व का धनी होना बताया। स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के  शोक संदेश का वाचन प्रभु प्रेमी संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद सिंह वर्मा एडवोकेट ने किया। उल्लेखनीय है कि नगर के

सभी धार्मिक आयोजनों की शान रहे श्री साहू अपने उद्योग और व्यवसाय में अनेक लोगो के रोजगार प्रदाता भी थे। उन्होंने सरलता और संघर्ष के मिश्रण से  व्यवसाय के साथ ही अपने व्यक्तित्व को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया था । पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के 

प्रखर गुरु भक्त के असामायिक निधन पर पत्र के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, विजय देशलहरा, मोहन सिंह अजनोदिया, ओंकार सिंह ठाकुर, प्रहलाद सिंह वर्मा, दिलीप सेठी, देवबगश मेवाडा, प्रदीप प्रगति, राजेश बनवट,नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, सुनिल प्रगति, वेदप्रकाश पिपलोदिया, सुरेंद्र परमार, देवनारायण वर्मा, वीरेन्द्र परमार,शुभम शर्मा, अमित सुराणा, अविनाश पिपलोदिया,दीपेश सिंघी, बादल शर्मा, राज परमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।