रक्तदान महादान होता है, आपका रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है : NN81

Notification

×

Iklan

रक्तदान महादान होता है, आपका रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है : NN81

11/05/2024 | May 11, 2024 Last Updated 2024-05-11T17:59:14Z
    Share on

 *रक्तदान महादान होता है, आपका रक्त किसी को जीवनदान दे सकता हैः- प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत*




एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

ए0डी0आर0 भवन जिला न्यायालय गुना में आयोजित किया गया वृहद रक्तदान शिविर


गुना 11 मई 2024



म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत  तथा जिला न्यायाधीश/सचिव श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत के मार्गदर्शन में ए0डी0आर0 भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, गुना में दिनांक आज शनिवार को महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के शुभारंभ में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शरद भामकर द्वारा स्वयं रक्तदान कर, समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अभिभाषकगण को प्रेरित करते हुये कहा कि रक्तदान करने से हृदय संबंधी बीमारियों एवं ब्रेनस्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है एवं नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा भी नियंत्रित हो जाती है इसके साथ ही जो रक्तदान किया जाता है वह 48 घंटे में पुनः शरीर में निर्मित हो जाता है।




आपका रक्त दान किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। इसलिये सभी नागरिकों को रक्तदान करने के लिये आगे आना चाहिये। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में श्री प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शरद भामकर, जिला न्यायाधीश/सचिव श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत, जिला न्यायाधीश श्री राघवेन्द्र भारद्वाज, डॉं. श्री आरिफ खान पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भारत सिंह कनेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नितेन्द्र सिंह तोमर, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी लीगल एड डिफेंस काउंसिल से डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती ज्योति चौहान, श्री मजहर आलम, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री शुभम गुप्ता, श्री राजेन्द्र सिंह धाकड सहित अभिभाषकगण एवं जिला न्यायालय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के कर्मचारीगण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।