देश मे कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे शहीद राजीव गांधी : NN81

Notification

×

Iklan

देश मे कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे शहीद राजीव गांधी : NN81

22/05/2024 | May 22, 2024 Last Updated 2024-05-22T05:28:57Z
    Share on

 *देश मे कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे शहीद राजीव गांधी* *-कैलाश परमार*



*कांग्रेस जन ने पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी


इतिहास में गांधी परिवार की  पहचान सेवा और शहादत से  है । भारत मे कम्प्यूटर क्रांति के जनक और सम्पूर्ण विश्व मे अपने सौम्य तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व से देश का मान बढा कर अमर हुए स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपनो की बेवफाई का दंश झेल कर भी शालीनता और साहस नही छोड़ा । वे संतुक्त राष्ट्र संघ में पृथ्वी बचाओ आंदोलन का विजन देने वाले पहले नेता थे । राजीव गांधी अपनी मां श्रीमती इंदिरा गांधी की तरह जनता को ही सर्वेसर्वा मानते थे आम जन से घुलने मिलने के दौरान ही 21 मई ( 1991) को ही मानव बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गयी ।  स्व. राजीव गांधी ने अपने एक कार्यकाल में ही देश को तकनीकी युग मे पहुंचा दिया था ।  जन सरोकार से जुड़े उनके काम और उनकी शहादत को भारत वासी कभी नही भूलेंगे । यह बात प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने कार्यालय के सभागार में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर मौजूद कांग्रेस जन को संबोधित करते हए कही । श्री परमार ने कहा कि राजीव गांधी ने 400 से भी अधिक लोकसभा सीट जीत कर भी देश में लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत किया था ।

इसके पूर्व स्व राजीव गांधी के चित्र पर सभी उपस्थित जन ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव , पूर्व पार्षद शैलेश राठौर , नरेंद्र कुशवाह ,   कांग्रेस नेता अर्जुन अजय  , समाज सेवी सुनील प्रगति , नोशे खान , अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह परमार , सी के जैन शिवेंदु दंसौदी , सुमित पटेल  नरेंद्र ठाकुर विजय सिंह खिंची , डॉ परमार आदि उपस्थित थे