छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- पति बहुत मारता है पैसे देदो साहब मइके जाउंगी, डंडे से पीटते हुए थाना लाया पति, मांझी पत्नी ने लगाई थानेदार से गुहार, पति पत्नी थे नशे मे धुत।
बांगो थाना मे बीते शाम अजीबो गरीब मामला सामने आया, जहा एक दम्पत्ति का विवाद शराब पिने को लेकर हुआ, ये दम्पत्ति कोनकोना ग्राम पंचायत के मांझीपारा मे निवास करते हैं शाम के समय दोनों पति पत्नी बांगो थाना पहुचे और एक दूसरे कि शिकायत करने लगे दोनों ही नशे मे धुत थे, पत्नी थाना प्रभारी से बोली कि मेरा पति मुझे घर से ही काटे दार डंडे से पीटते हुए थाने ला रहा है मै इसके साथ नहीं रहना चाहती मुझे मइके जाने के लिए किराया दे दो साहब, इधर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खुटे बहुत ही सहानुभूति पूर्वक पति से पूछताछ किये जहा पति ने बताया कि उसकी पत्नी को बार बार मना करने के बावजूद शराब पीना बंद नहीं करती है, मैंने उसे 250 रु दिए थे ताकि घर मे राशन समान ले आये लेकिन उस पैसे से मेरी पत्नी शराब पी ली भला मै कैसे इसकी पिटाई नहीं करू, इस तरह मांझी पती थाना प्रभारी के सामने अपनी बात रखी।
इधर मइके जाने कि जिद मे अड़ी महिला को बार बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन किसी कि बात सुनने को तैयार ही नहीं थी, वह बार बार सड़क पर जाकर बस को रोकवाने लगती थी, मामले मे थाना प्रभारी ने पति से अनुमति लेने के बाद कुछ दिनों के लिए मइके जाने कि सलाह दे ही दी, जहा कुछ राशि देकर दोनों का समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। जहा पति ने कहा कि कुछ दिन माइके जायेगी तो सायद मेरी पत्नी सुधर जाए।
पति पत्नी के विवाद मे कुछ मामले ऐसे होते हैं जहा पुलिस सख्ती से नहीं बल्कि नर्म, सहज, सरल व्यवहार से मामले को निपटाती है कुछ यही दृश्य बांगो थाना मे देखने को मिला।