संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में बमोरी में हुई दहेज मुक्त शादियां : NN81

Notification

×

Iklan

संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में बमोरी में हुई दहेज मुक्त शादियां : NN81

27/05/2024 | May 27, 2024 Last Updated 2024-05-27T18:19:57Z
    Share on

 संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में बमोरी में हुई  दहेज मुक्त शादियां 



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट




खबर,गुना जिले के बमोरी तहसील के मडी खेड़ा ग्राम से है 27 may 2024 दिन सोमवार को मडी खेड़ा ग्राम में संत रामपाल जी महाराज जी का एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया जिसकी विशेषता यह रही की गुरु वाणी से मात्र 17 मिनट में बिना आडंबर के चार शादियां संपन्न करा दी गई जिसको देखने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए जिन परिवार के बेटा बेटियों की शादियां संपन्न हुई है उनसे जब कवरेज के माध्यम से हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी की असीम कृपा से हमारा एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है यह शादियां संत रामपाल जी महाराज जी के माध्यम से निशुल्क कराई गई है और ना ही हमने एक दूसरे से एक पैसा दहेज रूप में लिया है जहां संसार में देखा जाए तो बेटी को बोझ समझा जाता है बड़ी-बड़ी शादियां होती है लाखों रुपए की देहज की डिमांड की जाती है लेकिन वर्तमान समय में संत रामपाल जी महाराज एक ऐसा समाज तैयार कर रहे हैं जो की उनके अनुयायी अपने गुरुदेव के वचन के आधार पर एक पैसे का नाम दहेज लेते हैं ना देते हैं यह एक विचारणी विषय और ऐसी सादियां संत रामपाल जी महाराज की लाखौ की संख्या में करा चुके हैं भारतवर्ष की पवित्र धरती पर