NEWS NATION 81..
संवाददाता गजेंद्र पटेल..
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया..
स्लग - हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती..
एंकर - जिले के अंजनिया में संत शिरोमणि सेन समाज की जयंती समारोह में रविवार को सेन इकाई के प्रकोष्ठ द्वारा बड़े धूमधाम से जयंती मनाई गई है l इस दौरान संत शिरोमणि के उपदेशों का वर्णन भी किया गया तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम भी आयोजित किए गए l इस दौरान कार्यक्रम में मुन्ना श्रीवास, रम्मू श्रीवास, राकेश श्रीवास, सिद्धू श्रीवास, दीनू श्रीवास,मोहन श्रीवास, दिलीप श्रीवास अनिल श्रीवास के अलावा अन्य जन उपस्थित रहे है l