हिंदू परिषद मालवा प्रांत मातृशक्ति प्रथम प्रांत प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

हिंदू परिषद मालवा प्रांत मातृशक्ति प्रथम प्रांत प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ : NN81

03/05/2024 | मई 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T08:09:19Z
    Share on

 *स्लग  :----हिंदू परिषद मालवा प्रांत मातृशक्ति प्रथम प्रांत प्रशिक्षण वर्ग* सम्पन्न  हुआ। 


मनावर धार  से हर्षपाटीदार। 



विओ  :----मां नर्मदा की पावन नगरी ओंकारेश्वर में स्थित दिव्य पवित्र स्थल नजर निहार आश्रम में दिनांक 29,30 एवम  1 अप्रैल में 2024 को मातृशक्ति मालवा प्रांत का वर्ग आयोजित किया गया। जिसमें पांच विभाग 10 जिले से 85 शिक्षार्थी एवं 16 शिक्षिका एवं व्यवस्था वाली बहनों ने भाग लिया। प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में मातृशक्ति की केंद्रीय सह संयोजिका आदरणीय सरोज दीदी सोनी का मार्गदर्शन विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति विषय पर प्राप्त हुआ।कुशल वक्ता बनने हेतु वक्तत्व कला विषय पर कृति सत्र के माध्यम से बहनों का प्रशिक्षण दुर्गा वाहिनी की केंद्रीय सह संयोजिका श्री पुष्पा पाटीदार,  पिंकी दीदी पवार ने किया। मातृशक्ति की क्षेत्रीय संयोजिका आदरणीय सुनीता दीदी गर्ग द्वारा सामाजिक समरसता विषय पर बहनों का मार्गदर्शन किया। प्रथम बार मातृशक्ति ने संध्या संघ स्थान पर *दंड का प्रशिक्षण* लिया।


मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र जी भाई साहब ने राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर विषय पर बहनों को उद्बोधन दिया। कृति सत्र में बाल संस्कार एवं सत्संग कैसे लगाया जाए इसकी जानकारी दी ।सामाजिक समरसता में मातृशक्ति की भूमिका एवं लोक जागरण विषय पर मालवा प्रांत के प्रांत मंत्री विनोद जी शर्मा भाई साहब द्वारा जानकारी दी। समापन सत्र में आदरणीय अजय जी पारीक भाई साहब केंद्रीय मंत्री एवं भोपाल क्षेत्र के पालक द्वारा कुटुंब प्रबोधन विषय पर बहनों का मार्गदर्शन किया ।वर्ग में प्रांत उपाध्यक्ष माला दीदी ठाकुर, प्रांत बजरंग दल सहसंयोजक वासुदेव भैया पांडे, प्रांत के सह विशेष संपर्क प्रमुख अमित भैया जैन एवं सह संयोजिका रितु दीदी शर्मा उपस्थित रहे। सभी बहनों को नर्मदा स्नान एवं ओंकार नाथ के दर्शन करवाए गए। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी भाइयों के सहयोग से व्यवस्था सुव्यवस्थित रही।