शासकीय स्कूल दोराबाद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई एवं रैली का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
बूथ चले अभियान के तहत मतदान केंद्र 149 प्राथमिक शाला डोराबाद पर आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई एवं रैली का आयोजन किया गया इसमें उपस्थित बीएलओ मदन परमार,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा नामदेव,आशा कार्यकर्ता अनु मेवाड़ा,संगीता मालवीय, आंगनवाड़ी सहायिका कविता मालवीय एवं ग्रामीण जन सफीक पठान शाहरुख पठान, गजराज मेवाड़ा, रंजना मेवाड़ा, कमल मेवाडा, पपीता सेन,अयोध्या बाई आदि लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम को बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया एवं सभी ने 100% मतदान करने एवं कराने का भरोसा जताया।