आष्टा:-दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के निर्देशानुसार न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा के द्वारा दिनांक 05 जून 2024 को कार्यालय वन परिक्षेत्र, वन विभाग आष्टा में पंच-ज अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया जिसमें वातावरण के अनुकूल पौधें लगाये गये,
उसके पश्चात् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की इस थीम का फोकस हमारी भूमि, नारे के तहत भूमि बहाली, मरूस्थलीकरण और सूखे पर है। पर्यावरण संरक्षण का काम अकेले सरकार, किसी न्यायालय, किसी अधिकरण या कुछ एनजीओ बस का नहीं है, इसके लिये सक्रिय जनसहयोग बेहद आवश्यक है जिसके बिना यह कार्य पूरा हो ही नहीं सकता। प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ते जनसंख्या दबाव और ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में संपोषणीय रहन-सहन की चिंता करना समय की मांग है, और इसका एकमात्र विकल्प है
पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और स्वच्छ पर्यावरणीय उर्जा को अपनाना है। नदियों एवं अन्य जल स्त्रोतों के आस-पास तथा घाटों पर साफ-सफाई किया जावे एवं वन से संबंधित कानून के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त शिविर में वन विभाग कार्यालय के कर्मचारीगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।