खबर: 11 वाहनों के साथ 3 चोर गिरफ्तार।
कानपुर में रेलबाजार पुलिस ने वाहन चोरों के अंतरजनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 11 मोटरसाईकिल और स्कूटी बरामद की है। एसीपी कैंट अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि रेलबाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को दबोचा और उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम रोहित सिंह गौतम बताया है,, रोहित निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों अजय कुशवाहा और आकाश को गिरफ्तार किया।एसीपी कैंट ने बताया कि पकड़ा गया अजय कुशवाहा आईटीआई में काम करता है। आकाश चेारी की गाड़ियों को बिकवाने के साथ कटवाने का काम करता है।गिरोह चोरी के वाहनों को एक नंबर स्टेशन के पास रेलवे की खाली पड़े कंपाउंड में रखते थे।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर