खबर कानपुर जिला अधिकारी ने 111 में से पांच शिकायतों का किया तत्काल निस्तारण।
कानपुर जिलाधिकारी (DM)श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील नरवल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमकिता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए ।प्रदेश सरकार की जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है,उन योजनाओं में जो भी आवेदन अब तक सत्यापन हेतुलम्बित है, उन सभी लम्बित आवेदनों को अभियान चलाकर 30 जून तक सत्यापन कर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन पात्र लाभार्थियों का पी ऍफ़ एम एस रिजेक्शन की वजह से पेंशन खातों में नहीं जा रही है उनका पी ऍफ़ एम एस ठीक कराया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि जनपद केसमस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 10 बजे से जनता दर्शन किया जाए, जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को जन शिकायत रजिस्टर में दर्ज कराते हुए समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल में प्राप्तशिकायतों कागुणवत्तापूर्ण निस्तारणकिया जाना सुनिश्चित किया जाए । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 111 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकयतों के निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराएं गए कि प्रकरणों कासमयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिशित कराए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक रंजन, उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ, सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीयअधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिला संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर