जिले में पहली बार 5वीं, 8वीं की पुनः परीक्षा ऑनलाईन पेपर जनरेट कर होगी : NN81

Notification

×

Iklan

जिले में पहली बार 5वीं, 8वीं की पुनः परीक्षा ऑनलाईन पेपर जनरेट कर होगी : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T06:19:20Z
    Share on

 जिले में पहली बार 5वीं, 8वीं की पुनः परीक्षा ऑनलाईन पेपर जनरेट कर होगी



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट




3 जून से शुरू होगी परीक्षा, परीक्षा में लगभग 4700 छात्र होंगे सम्मिलित


जिले में पुनः परीक्षा के लिए बनाये गये हैं 52 परीक्षा केंद्र


जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा 5वीं एवं 8वी की पुनः परीक्षा 3 जून से 8 जून 2024 तक जारी परीक्षा टाईम टेबिल के अनुसार सम्पन्न कराने के निर्देश जारी किये गये हैं। उन्‍होंने बताया कि जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं जिसमें कक्षा 5वीं के 2400 एवं कक्षा 8वीं के 2300 छात्र इस प्रकार कुल 4700 छात्र  सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा की खासियत यह है कि पूरे प्रदेश में पहली बार 5वीं एवं 8वीं की पुनः परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रो पर ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। परीक्षा के लगभग 1 घंटा पूर्व पेपर डाउनलोड करके केंद्र पर ही केंद्र पर अपेक्षित छात्र संख्या अनुसार परीक्षा केंद्र पर ही प्रिंट कराये जायेंगे जो परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होने वाले छात्रों को परीक्षा पूर्व वितरित किये जाएंगे। इससे पेपर लीक होने की संभावना पर पूर्णतः विराम लग जाएगा। प्रदेश स्तर से ही प्रत्येक जिले के लिए पृथक-पृथक प्रश्नपत्र अपलोड किए जाएंगे। कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे छात्र जो मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके अथवा सम्मिलित होने पर एक या अधिक विषय में अनुत्तीर्ण हो जाने पर इस परीक्षा के लिए पात्रता रखते हैं। 


जिले के कुल 52 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दिनांक 30 मई 2024 को परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर उन्मुखीकरण किया गया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ऑनलाइन प्रश्नपत्र डाउनलोड कर प्रिंट करने की व्यवस्था हेतु ऑल इन वन ’’पीसी एवं मल्टी फंक्शनल प्रिंटर’’ पूर्व से ही उपलब्ध कराये गये हैं। परीक्षा केंद्रों पर छात्र/छात्राओं को सम्मिलित कराने का दायित्व संबंधित संस्था प्रधान एवं शिक्षकों का होगा। परीक्षा केंद्रों पर गर्मी की परिस्थिति के अनुसार शीतल पेयजल/ओ.आर.एस. एवं चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रातः 08:00 बजे उपस्थित कराने का दायित्व संबंधित शिक्षकों का होगा।


प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र प्रत्येक केंद्राध्यक्ष की आई डी पर भेजे जाएंगे


राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ऑनलाइन अपलोड किये जाने के कारण प्रश्नपत्र आउट होने की संभावना से निजात मिलती ही है साथ ही मुद्रण की लंबी प्रक्रिया एवं परिवहन पर होने वाले व्यय से भी निजात मिलेगी। परीक्षा की ऑनलाइन व्यवस्था में प्रश्नपत्र की गोपनीयता के लिए भेजे जाने वाले प्रश्नपत्र सभी केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष गोपनीयता के साथ अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी वेरीफाई कर प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जो परीक्षा प्रारंभ के पूर्व उनकी आई डी पर 2 घंटे पूर्व दिखाई देने लगेंगे। जिन्हें परीक्षा के एक घंटे पूर्व प्रिंट कराकर अथवा फोटोकॉपी कराकर निर्धारित समय पर परीक्षा कक्ष में छात्रों को वितरित किये जाएंगे।  


प्रत्येक परीक्षा केंद्र का तैयार किया गया बैकअप प्लान


जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक विकासखण्ड में परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र डाउनलोड कर प्रिंट करने में किसी तरह की समस्या  होने पर उस केंद्र पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने हेतु बैकअप तैयार किया गया है। इसके नोडल अधिकारी प्रत्येक विकासखण्ड के बीआरसीसी रहेंगे। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोलरूम भी निर्धारित किये हैं। विकासखण्ड स्तर पर बीएसी अका. इसके प्रभारी रहेंगे एवं जिला स्तर पर एपीसी अकादमिक कंट्रोल रूम प्रभारी रहेंगे। पूरी परीक्षा की मॉनिटरिंग कलेक्‍टर द्वारा की जावेगी। जिला शिक्षाधिकारी गुना द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा की मॉनिटरिंग हेतु दल गठित किए गए हैं।b