पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो
कलयुगी इंसान हेवान धन्नालाल जाट पिता देवी लाल जाट की दरिंदगी, 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
बच्ची को घुमाने गोली बिस्कुट टॉफी दिलाने के बहाने ले जाकर की जात्ती
साथ ही मारपीट कर घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की भी दी धमकी
भैंरूंदा थाने का टी आई घनश्याम दांगी ने बताया कि बालिका की मां के बताए अनुसार शाम को करीब छह से सात बजे की बात है बच्ची को घुमाने और गोली बिस्कुट के बहाने आरोपी धन्नालाल जाट बजरंग कुटी ने दूसरे मोहल्ले की सुनसान जगह पर ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। सांथ ही मारपीट कर घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी। घटना के बाद बालिका को उसके घर लाकर छोड़ दिया बच्ची की हालात देखकर परिजनों को संदेह होने पर बालिका से पूछताछ की। इस दौरान बालिका के जानकारी देने पर परिजन ने भैंरूंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस ने प्रकरण की जांच करने के बाद मामले में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा जेल