सागौन से भरा आईसर ट्रक पकड़ने में वन विभाग की कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

सागौन से भरा आईसर ट्रक पकड़ने में वन विभाग की कार्यवाही : NN81

01/06/2024 | June 01, 2024 Last Updated 2024-06-01T15:52:26Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो 



सागौन से भरा आईसर ट्रक पकड़ने में वन विभाग की कार्यवाही।


एक तरफ वन निगम दूसरी तरफ वन विभाग बीच में शातिर वन माफिये


जंगल के अंदर कैसे पहुंच रहे हैं ट्रक और जीप (गश्ती दल पर सवालिया निशान)



 

भैंरूंदा, तहसील के कस्बा लाड़कुई वन विकाश निगम क्षेत्र वना अवैध सागौन के पेड़ों का अड्डा वन परिक्षेत्र लड़कुई के गस्ती दल ने वन विकाश निगम क्षेत्र के भूराखेड़ा मोगराखेड़ा

मार्ग पर लाखों रुपये के बेस कीमती सागौन के घुल्लो से भरे ट्रक क्रमांक, Mp13,gb4568 आयशर ट्रक को पकड़ा जिसमे 65 नग सागौन की सिल्ली घुल्ले पकड़कर बड़ी कार्यवाही की जिसमे दो घनमीटर से अधिक सागौन के पेड़ 2 लाख से अधिक रुपये की कीमत एवं 8 लाख रुपये के आयशर वाहन को पकड़ने में वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश उइके सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी देवीसिंह भवर यशवंत गोयल, अमरसिंह रावत राय सिंह बरेला चंपा लाल यादव सहित समस्त स्टॉप ने बन माफियाओ को घेर लाखो रुपये की बेश कीमती सागौन पकड़ने में सहयोग किया वैसे तो हर रोज बन माफिया काट रहे हैं सैकड़ो पेड़