उन्नाव उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु : NN81

Notification

×

Iklan

उन्नाव उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु : NN81

15/06/2024 | June 15, 2024 Last Updated 2024-06-15T11:28:37Z
    Share on

 संवाददाता ओम शंकर त्रिपाठी



उन्नाव  उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में तहसील सफीपुर, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं/शिकायतें सुनीं गयीं।  

    संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सफीपुर, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 38, गृह विभाग की 33, विकास विभाग की 24, समाज कल्याण की 18, विद्युत विभाग की 17, पूर्ति विभाग की 19 सहित अन्य विभागों की 32  शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 181 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर डीएम द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।