जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य लोकेशन नटेरन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग गंजबासौदा जिला विदिशा।
प्रेस नोट
दिनांक -15/06/24
विषय- आगामी ईद के त्योहार को द्रष्टिगत रखते हुए थाना नटेरन मे शांति समीति बैठक आयोजित की गई .
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत चौबे द्वारा आगामी ईद के त्योहार को शांति पूर्ण रूप से मनाने हेतु शांति समीति बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था, श्रीमान जी के आदेश के पालन मे आज दिनांक 15/06/24 को आगामी ईद के त्योहार को द्रष्टिगत रखते थाना परिसर मे शांति समीति की बैठक ली गई जिसमे नटेरन तहसीलदार श्री आनंद जैन एवं थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत द्वारा बैठक के उपस्थित व्यक्तियों को ईद के त्योहार को शांति पूर्ण रूप से मनाने की हिदायत दी गई, बैठक मे शांति समीति के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, बैठक मे कुल करीबन 40-50 लोग उपस्थित रहे ।
प्रेषक
श्रीमान मनोज मिश्रा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
अनुभाग गंजबासौदा जिला विदिशा