भैंसवाही गौवंश मामले में - तीन और आरोपी गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

भैंसवाही गौवंश मामले में - तीन और आरोपी गिरफ्तार : NN81

29/06/2024 | June 29, 2024 Last Updated 2024-06-29T11:13:29Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


भैंसवाही गौवंश मामले में - तीन और आरोपी गिरफ्तार



नैनपुर । भैंसवाही गौवंश मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले ■ लिया है। अब तक 11 में से कुल 8 आरोपियो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। कल पकड़े गये सभी आरोपियों को


- माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ■गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। • पुलिस अधीक्षक मईला रजत सकलेचा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ■मडंला अमित वर्मा व एसडीओपी नेहा


। पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा एक टीम गठित कर भैसवाही में बड़ी कार्यवाही की गई थी। तत्पक्षात 11 आरोपी में से एक न आरोपी मोके से गिरफ्तार किया गया था। शेष 10 आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें से 22 जून को आजम कुरैशी पिता अब्दुल समद कुरैशी उम्र 54 साल


अब तक 11 में से 18 8 आरोपी पहुंचे


निवासी ग्राम भैसवांही धाना नैनपुर व आरोपी आसीम कुरैशी पिता जलील कुरैशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद तीसरा आरोपी शहजाद कुरेशी पिता नवाव कुरेशी उम्र 33 वर्ष निवासी भैसवाही को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर 25 जून को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजा जेल गया है। 27 जून 2024 को पुलिस ने तीन


और आरोपियो को पकड़ कर लाया है। जिनमेंअकील अहमद पिता जलील कुरेशी उम्र 35 वर्ष, आदिल अहमद पिता जलील अहमद उम्र 40 वर्ष बनाती पिता अब्दुल रफीक उम्र 36 वर्ष शामिल हैं। इन सभी आरोपियों पर पशु गौवंश संरक्षण अधिनियम की विविह धाराओं मर मामला दर्ज था। जिन्हें न्यायालय कर आदेश पर जेल भेजा गया है।