मध्य प्रदेश से जरा आगर मालवा से
रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान
मोबाइल/ नंबर 96910 35272
लोकेशन/ सुसनेर
खबर
लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय ऋषिनारायण बजाज के परिजनों को मध्यप्रदेश शासन ने तामपत्र भेंट किया
विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के जनसंघ, जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सन 1975 में आपातकाल में जेल में बंद रहे लोकतंत्र सेनानी एवं स्वर्गीय मीसाबंदी ऋषिनारायण बजाज को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मरणोपरांत तामपत्र भेंट किया गया। उक्त तामपत्र लेकर शुक्रवार को तहसीलदार विजय कुमार सेनानी एवं राजस्व विभाग के कस्बा पटवारी गोवर्धन शर्मा के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी स्वर्गीय ऋषिनारायण बजाज के सुसनेर नगर के सराफा बाजार स्थित निवास पर पहुँचे एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश नारायण बजाज एवं पुत्रवधु भाजपा महिला मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष आशा कैलाश बजाज को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदान तामपत्र सौंपा।