प्राथमिक शाला कालापठार मे लगेगा इन्बेटर मिलेगी विद्यार्थियों को गर्मी और बिजली से निजात : NN81

Notification

×

Iklan

प्राथमिक शाला कालापठार मे लगेगा इन्बेटर मिलेगी विद्यार्थियों को गर्मी और बिजली से निजात : NN81

22/06/2024 | June 22, 2024 Last Updated 2024-06-22T11:12:33Z
    Share on

 प्राथमिक शाला कालापठार मे लगेगा इन्बेटर मिलेगी विद्यार्थियों को गर्मी और बिजली से निजात।**********************

गंज बासौदा - शासकीय प्राथमिक शाला कालापठार मे छात्र छात्राओ को गर्मी और अंधेरे से निजात के लिए इन्बेटर लगाया जायेगा


 शाला की पूर्ब शिक्षिका और बर्तमान मे माध्यमिक शाला हतोडा मे पदस्थ शिक्षक श्रीमती माधवी भाटिया का जन्मदिबस मां सरस्वती के पूजन उपरांत मध्यांतर मे छात्र छात्राओ के बीच कालापठार स्कूल मे मनाया गया 

छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए श्रीमति भाटिया ने कहा की मेरी प्रथम नियुक्ति इस शाला की है इस शाला के छात्रो और शिक्षको से मुझे भरपूर स्नेह ब सहयोग मिला इस शाला मे सयुक्त परिबार जैसा माहौल है कालापठार शाला जिले की गिनी चुनी शालाओ मे से एक है यह शाला सर्ब सुबिधायुक्त शाला है शिक्षा का स्तर भी अच्छा है बिद्दुत की समस्या को देखते हुए छात्र छात्राओ को गर्मी से मुक्ति मिल सकें और भरपूर उजाला मिल सकें जिससे छात्रो की पढाई मे ब्यबधान उत्पन्न ना हो इसलिए एक इन्बेटर की बहुत आबश्यकता है श्री मति भाटिया की पहल पर शाला मे पदस्थ सभी शिक्षको ने मिलकर इन्बेटर लगबाने की सहमति हुई 

श्रीमती माधवी भाटिया के सुझाव पर शाला प्रभारी प्रथ्वी सिंह रघुवंशी ,शिक्षक गोपाल दास अहिरवार,रानी रघुवंशी ने सुझाव ब  सहयोग पर सहमति व्यक्त करते हुए  शाला परिवार और श्री मति भाटिया  के सौजन्य से शाला में शीघ्र ही इनवर्टर लगवाने का निश्चय किया।

शाला प्रभारी प्रथ्वी सिंह रघुवंशी ने कहा कि ऐसे कितने शिक्षक है जो अपनी पूर्ब की शाला को सहयोग करते है और ख्याल रखते है आपका हम सभी शिक्षक छात्र शुक्रगुजार है ज्ञात रहे की पिछले बर्ष भी श्री मति भाटिया ने इस शाला को साउण्ड सिस्टम भेंट किया था। इसके उपरांत छात्र छात्राओ मे केक और चाकलेट बितरित किये गये