जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित : NN81

Notification

×

Iklan

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित : NN81

14/06/2024 | June 14, 2024 Last Updated 2024-06-13T19:40:01Z
    Share on

 राजगढ म.प्र.


जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित



अमन खान इंकलाबी




राजगढ 13 जून, 2024

नागरिकगण परंपरागत तरीके से त्यौहार परस्पर प्रेम एवं सद्भाव से मनाएं। नागरिकगण घर एवं घर से बाहर स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें। घर में काली पॉलिथिन रखें और कचरा उसमें भर कर बंद कर दें। उसे खुले में नहीं फेंके और कचरा संकलन वाला वाहन आस-पास हो तो उसे उसमें डालें। यह अपील कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ईद उल अजहा (बकरा ईद) के मद्देनजर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के नागरिकों से की। 

इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिक परिषद राजगढ़ को पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रदाय एवं साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कोई भी पोस्ट फारवर्ड नही करें और आवश्‍यकतानुसार उसकी पुष्टि पुलिस से अवश्‍य कर लें। 

बैठक के अंत में कलेक्टर श्री दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा द्वारा सभीजनों को ईद उल अजहा की अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा कहा कि समस्या आने पर वे सीधे उनसे दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते है। 


इस अवसर पर श्री साकेत शर्मा, श्री हाजी अब्दुल हनीफ, श्री शफीक गामा, श्री एहतेशाम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डाराह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव, श्रीमती गीताजंली शर्मा, तहसीलदार राजगढ़ श्री अनील शर्मा एवं समस्‍त जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।