विद्युत विभाग के लाइनमैन व पत्नी की लात-घुसों से,की मारपीट, मामलादर्ज : NN81

Notification

×

Iklan

विद्युत विभाग के लाइनमैन व पत्नी की लात-घुसों से,की मारपीट, मामलादर्ज : NN81

07/06/2024 | जून 07, 2024 Last Updated 2024-06-06T19:00:04Z
    Share on

 *विद्युत विभाग के लाइनमैन व पत्नी

की लात-घुसों से,की मारपीट, मामलादर्ज*




6जून,2024

*एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट*

गुना। गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र में विद्युत विभागकी एक

लाइन ने जेई के आदेश से अवैध विद्युत डोरी काटी, इससे नाराज

होकर विद्युत विभाग के लाइनमैन और उसकी पत्नी की लात घुसों

से घर में घुस,कर

मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में पंजीबद्ध कर

जांच शुरू कर दी है।

फरियादी ओमप्रकाश पिता बालमुकुन्द गाडरी उम्र 41 वर्ष

निवासी ग्राम बरखेड़ाखुर्द ने रिपोर्ट कि है कि मैं ग्राम

बरखेड़ाखुर्द में लाइन में का काम करता हूँ । दिनांक 05.06.24

के रात्रि करीब 09 बजे की बात होगी मैं अपने घर पर ही था तभी

गांव का गोविंद सिंह मीना और सुनील मीना निवासी बेराखेड़ा

चौकी जंजाली राघवगढ़ के आये और मुझसे बोले कि तू हमारी

लाईट क्यों काट दी है। तो माने बोला कि तूने अवैध तार लगा रखा

है, तो जेई साहब के आदेश से अवैध तार को हटा दिया है। इसी

बात पर से दोनों ही गालियां देने लगे माने गालियां देने से मना

किया तो गोविंद मीना और सुनील मीना ने मेरी लात घुसों से

मारपीट की। मेरी पत्नी राधाबाई के बीच बचाव करने आई तो

उसके साथ में भी दोनों ने हमला कर दिया  पुलिस ने इस मामले में

पंजीबद्ध कर जांच की है।