खबर: छत से गिरकर महिला की मौत।
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती मिर्जापुर(Mirjapur) में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी महिला की मौत(Death)हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार नई बस्ती मिर्जापुर निवासी विजय तिवारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी रानी तिवारी (35), तीन बच्चे विष्णु, अंश और श्याम जी हैं। विजय के मुताबिक अभी दो माह पहले ही दूसरी मंजिल का निर्माण कराया था। छत में रेलिंग नहीं लगी थी।मंगलवार रात को सभी लोगों ने साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद रानी खाना खाने के बाद के छत पर टहलने चली गई थी। अचानक से वह छत से नीचे आ गिरी। बेटा विष्णु और श्याम दौड़ कर बाहर पहुंचे तो देखा की मां नीचे गिरी है। सिर और हाथ में चोट लगी थी।परिवार के लोग आनन फानन में रानी को नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हैलट आईसीयू में बुधवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव, कल्याणपुर, कानपुर