*केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्रि ठाकुर ने पदभार ग्रहण कर कार्य का शुभारंभ किया*
धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया
कुक्षी:-धार महू लोकसभा सांसद व प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाले केबिनेट में नवनिर्वाचित महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्रि ठाकुर जी ने आज नई दिल्ली स्थित मंत्रालय में विधिविधान अनुसार पूजन अर्चन कर पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्रीमती सावित्रि ठाकुर जी ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ विभागीय बैठक कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य को लेकर मिलकर कार्य करने को लेकर सवांद किया।।