क्षेत्र मे हाथी कि दहसत, ग्रामीणो ने बिछाए थे बिजली के तार, प्रसासन ने हटाए सभी तार, अन्यथा हो सकते थे बड़े हादसे : NN81

Notification

×

Iklan

क्षेत्र मे हाथी कि दहसत, ग्रामीणो ने बिछाए थे बिजली के तार, प्रसासन ने हटाए सभी तार, अन्यथा हो सकते थे बड़े हादसे : NN81

17/06/2024 | June 17, 2024 Last Updated 2024-06-17T18:06:39Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- क्षेत्र मे हाथी कि दहसत, ग्रामीणो ने बिछाए थे बिजली के तार, प्रसासन ने हटाए सभी तार, अन्यथा हो सकते थे बड़े हादसे। 




ऐतमा नगर रेंज के ग्राम पंचायत बंजारी के धनुहार मोहल्ला में ग्रामीणों ने हाथी से बचने के लिए बिजली कि खुली तार बिछा रखी थी, बताया जाता है इस क्षेत्र मे हाथियों ने जमकर उत्पात मचा के रखा हूँआ हैँ अबतक कइयों कि जान भी जा चुकी हैँ, वही ग्रामीण अपने घर टूटने व अपनी जान बचाने के उद्देश्य से हाथियों से बचने के लिए बिजली कि नंगे तार फैला रखे थे मामले कि जानकारी वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारी को दी गई जहा मौके पर उपस्थित प्रसासन के आला अधिकारी बिजली के तार हटाये वही ग्रामीणो को तार ना लगाने समझाइस देते हुए तार जप्त कि गई, 



मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग कि टीम, बांगो थाना प्रभारी पुलिस टीम व बिजली विभाग पहुंच कर ग्रामीणो को समझाईस कर मामले कि जांच कि गई। 


दरसल हाथी के झुंड ने अब तक कई ग्रामीण के घर बर्बाद कर दिए, कई दिनों से मानिकपुर गांव मे हाथियों ने उत्पात मचा कर रखा हैँ, गनीमत रहि कि प्रसासनिक अमला बिछाए हुए बिजली के तार हटा दिए अन्यथा अंजान ग्रामीण व कई जंगली जानवर इसके चपेट मे आकर अपनी जान गवा बैठते।