राहगीरों के लिए दुष्कर एवं जानलेवा बना टी बी सी एल कंपनी का कार्य : NN81

Notification

×

Iklan

राहगीरों के लिए दुष्कर एवं जानलेवा बना टी बी सी एल कंपनी का कार्य : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T08:32:34Z
    Share on

 **राहगीरों के लिए दुष्कर एवं जानलेवा बना टी बी सी एल कंपनी का कार्य**



उमरिया जिले के नेशनल हाईवे 43 का कार्य इन दिनों सुर्खियों पर है नेशनल हाईवे 43 के रोड निर्माण का कार्य कई वर्ष पूर्व आरंभ हुआ था जो की आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है नेशनल हाईवे 43 के कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया,  जिसका सबूत नेशनल हाईवे 43 शहडोल उमरिया मार्ग पर सफर करने से मिलता है शहडोल उमरिया मार्ग का कार्य आज दिनांक तक नहीं किया जा सका है रोड में कई जगह पर बीच-बीच में रोडो को पूर्ण नहीं बनाया गया वहां पर गिट्टी एवं मिट्टी डाल दी गई है जिससे की आए दिन वहां पर दुर्घटना होती है एवं निकलने वाले राजगीरों को दमा एवं स्वास जैसे गंभीर बीमारियां होने की संभावना रहती है ।


जिम्मेदार अधिकारी कार्य के नाम पर कुछ भी नहीं करते है, और उन अधिकारियों को उससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता क्योंकि उनके सफर तो शासकीय वाहनों ऐसी गाड़ियों में होता है जिससे आम जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं ।


नेशनल हाईवे 43 का कार्य पूर्णता भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता विहीन किया गया है इस रोड पर अभी से ही बड़ी-बड़ी दरार आ गए हैं ।


नेशनल हाईवे 43 शहडोल उमरिया मार्ग पर हाल यह है की अगर थोड़ा सा पानी गिर जाए तो कीचड़ हो जाता है जिसे टू व्हीलर पर सफर करने वाले लोगों का सफर मुश्किल एवं जानलेवा हो जाता है और पानी ना गिरने पर मिट्टी के गुब्बारे प्रदूषण फैलते  हुए गंभीर बीमारी उत्पन्न करते हैं ।



अब देखना यह है कि कब तक प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी राहगीरों के जान एवम स्वस्थ के साथ खेलते है या कार्य भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ कार्य करते हैं।


उमरिया से संवाददाता अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट