किसान थानसिंह ठाकरे के बेटे निशांत का NSG कमांडो मे हुआ चयन : NN81

Notification

×

Iklan

किसान थानसिंह ठाकरे के बेटे निशांत का NSG कमांडो मे हुआ चयन : NN81

07/06/2024 | June 07, 2024 Last Updated 2024-06-06T19:18:58Z
    Share on

 किसान थानसिंह ठाकरे के बेटे निशांत का 

NSG कमांडो मे हुआ चयन 




  NSG कमांडो बनकर निशांत ठाकरे ने बढ़ाया बघोली गांव का मान, हर्ष का माहौल व्याप्त 


नोट :- फोटो साथ मे प्रेषित है लगा देवें। 


लालबर्रा/बालाघाट। नगर मुख्यालय से 05 किमी. दूर स्तिथ ग्राम बघोली के किसान थानसिंह ठाकरे के बेटे निशांत का हाल ही मे NSG (एनएसजी) कमांडो मे चयन हुआ है। एनएसजी कमांडो नियुक्त होने पर इष्टमित्रों, शुभचिंतकों व नाते रिश्तेदारों ने परिवारजनों को ढ़ेर सारी बधाइयां प्रेषित किया है।     

        विदित हो की निशांत ठाकरे SSB केंद्रीय पुलिस मे वर्ष 2017 मे ज्वॉइन हुए और बिहार नेपाल बार्डर में  6 साल की सेवा प्रदान कर रहे थे इसी बीच उनका NSG (एनएसजी) कमांडो मे बिते 3 माह पूर्व चयन हुआ जिन्होंने कमांडो की ट्रेनिंग गुड़गांव दिल्ली में पूर्ण किया और पासिंग आउट परेड गुड़गांव दिल्ली मे ही संपन्न हुई है वे आगामी 30 जून को NSG (एनएसजी) कमांडो ज्वाईन करेंगे उनकी इस उपलब्धि से समूचे ग्राम व  लालबर्रा विकासखंड मे खुशी की लहर व्याप्त है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कृषक थानसिंह ठाकरे के पुत्र निशांत ठाकरे ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल कर यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प दृढ़ हो तो हर मुश्किल को पार करके लक्ष्य हासिल किया जा सकता है उन्होंने NSG कमांडो बनकर ग्राम बघोली, लालबर्रा जिला बालाघाट का नाम देशभर में गौरवान्वित किया हैं।