पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के 14 हाई स्कूलों मे जाती प्रमाण पत्र शिविर आयोजन, कुल 4917 आवेदन हुए प्राप्त : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के 14 हाई स्कूलों मे जाती प्रमाण पत्र शिविर आयोजन, कुल 4917 आवेदन हुए प्राप्त : NN81

22/07/2024 | July 22, 2024 Last Updated 2024-07-22T18:21:47Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के 14 हाई स्कूलों मे जाती प्रमाण पत्र शिविर आयोजन, कुल 4917 आवेदन हुए प्राप्त।



कोरबा कलेक्टर अजित बसंत के निर्देश पर दिनांक 22 /7/2024 को पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के 14 हाई स्कूलों मे जाती प्रमाण पत्र शिविर लगा कर छात्रों व परिजनों से आवेदन लिए गए, जिन्हे जल्द ही बनाकर वितरित भी किया जायेगा, दरसल स्कूली छात्रों का जाती प्रमाण पत्र बनाकर वितरण करने का सघन अभियान पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम के मार्गदर्शन पर किया जा रहा है,  इसी तारतम्य मे सोमवार को वृहद रूप मे शिविर का आयोजन किया गया जहा खंड के 14 स्कूलों मे कुल 4917 आवेदन प्राप्त हुए है, इसी अभियान के तहत लगभग 2000 छात्रों को जाती प्रमाण पत्र वितरण किया जा चूका है, शिविर के सफल संचालन मे विकास खंड के सभी संकुल समन्वयक, शिक्षक, पटवारी, सरपंच, सचिव, राजस्व विभाग व शिक्षा विभाग कि महत्व पूर्ण भूमिका रहि।