संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा से दुर्ग छत्तीसगढ़ से..
धमधा पुलिस की बडी ताबड़तोड़ कार्यवाही केबल चोरी के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकडा बता दें कि धमधा थाना मे प्रार्थी दिलीप कुमार पटेल पिता छन्नू राम पटेल 58 साल सा. सोनेसरार थाना धमधा जिला दुर्ग का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 28/07/2024 को सुबह करीब 07/30 बजे अपने बाहरा खार खेत देखने गया तो ट्यूबवेल पंप से स्टार्टर बाक्स तक लगा तीन फेस तार लम्बाई करीब 10 मीटर कीमती करीबन 900 रूपये को कोई अज्ञात चोर पंप में लगा केबल तार को काटकर चोरी कर ले गया हैं गांव में खोज पता के दौरान पता चला हैं कि गांव के जगजीवन वर्मा चिन्ता राम वर्मा दिनबंधु वर्मा ओमप्रकाश वर्मा के बोर खेत में लगा ट्यूबवेल पंप से भी रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं। कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री संजय पुंढीर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी पी. डी. चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार किया गया, विवेचना दौरान गवाहो से पूछताछ से पता चला कि दिनांक 27.07.2024 को रात्रि करीब 10.00 बजे गांव के बड़े जंगल के पास चार लोग मो०सा०क० सीजी 04 सीएक्स 4802 लाल रंग का बाईक एवं एक बाईक बिना नम्बर में केबल तार रखकर केबल का ताबा निकालने के लिये आग जलाये थे जो पथरिया तरफ भाग गये है, पता चलने पर आरोपी सोनू साहू को थाना लाकर पूछताछ किया जिसने बताया कि दिनांक 27.07.2024 को रात्रि करीय 09.00 बजे गांव का शुभम निर्मल, यशवंत यादव, चेतन कुमार ठाकुर के साथ मिलकर ग्राम सोनेसरार के खेतो में लगे ट्यूबवेल पंप से केबल चोरी कर तांबा को कबाडी वालो के पास बेचने का योजना बनाये और ये सभी दो मो.सा. से सोनेसरार खेत खार तरफ गये। सोनू साहू अपने मो.सा. होण्डा कं. सीजी 04 सी एक्स 4802 में अपने साथियो के साथ मिलकर केबल तार को काटकर 05 छोटा छोटा बंडल बनाकर आपस में बांट लिये आरोपी सोनू साहू दो छोटे छोटे केबल को रखा बाकी तीनो लोग छोटा छोटा एक एक बंडल को रखकर भाग जाना स्वीकार किया हैं आरोपी सोनू साहू के कब्जे से दो बंडल केबल तार जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। प्रकरण के अन्य तीन आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है। थाना धमधा पुलिस की इस कार्यवाही में उप निरीक्षक राम पेण्ड्रो, सउनि तानसिंह सोनवानी, आर० दिनेश डहरिया, विनीत साहू, प्रशांत साहू का सराहनीय योगदान रहा।