जिला बलरामपुर के रामानुजगंज में खंड स्तरीय बैठक कर शौंडिक समाज का कार्यकारिणी विस्तार किया गया - NN81

Notification

×

Iklan

जिला बलरामपुर के रामानुजगंज में खंड स्तरीय बैठक कर शौंडिक समाज का कार्यकारिणी विस्तार किया गया - NN81

27/07/2024 | जुलाई 27, 2024 Last Updated 2024-07-27T15:43:26Z
    Share on

 रिपोर्टर :- ललन कुमार गुप्ता 

लोकेशन :- रामानुजगंज / बलरामपुर (छ.ग.)  

जिला बलरामपुर के रामानुजगंज में खंड स्तरीय बैठक कर शौंडिक समाज का कार्यकारिणी विस्तार किया गया ।





 दिनांक 27/07/2024 को नियत समयानुशार सूंडी समाज का बैठ श्रीराम मंदिर प्रांगण में समाज के खंड अध्यक्ष श्री सीताराम गुप्ता देवगई द्वारा आयोजन किया गया जिस बैठक में मुख्य अतिथि समाज के श्री शैलेश गुप्ता रामानुजगंज रहे,तथा समाज के वरिष्ठ व युवा सामिल हुए ,इस बैठक के एजेंडा को अध्यक्ष जी द्वारा रखा गया जो इस प्रकार है :-

1. खंड कार्यकारिणी विस्तार ।

2. खंड में निवासरत प्रत्येक सुंडी समाज परिवार का सर्वे करना ।

3. समाज के मेघावी बच्चों का सम्मान पर चर्चा ।

4. समाज के वरिष्ठ वृद्ध व्यक्तियों का सम्मान करने पर चर्चा ।

5. 12 अगस्त को तातापानी शिव मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं कांवरियों का जलपान करने हेतु व्यवस्था पर चर्चा।

इस पर समाज के उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा चर्चा कर सहमति दिया गया,परिवार सर्वे हेतु ग्रामवार प्रपत्र बांटा गया, इसके उपरांत बैठक समाप्त हुई ।