विद्यार्थियों के मिस-मैचिंग एड्रेस प्रूफ दस्तावेजों मे सुधार हेतु ब्लाक स्तर पर शिविर आयोजित किये जाए :- धनवाल : NN81

Notification

×

Iklan

विद्यार्थियों के मिस-मैचिंग एड्रेस प्रूफ दस्तावेजों मे सुधार हेतु ब्लाक स्तर पर शिविर आयोजित किये जाए :- धनवाल : NN81

27/07/2024 | July 27, 2024 Last Updated 2024-07-27T15:45:15Z
    Share on

 विद्यार्थियों के मिस-मैचिंग एड्रेस प्रूफ दस्तावेजों मे सुधार हेतु ब्लाक स्तर पर शिविर आयोजित किये जाए :- धनवाल 



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



                राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे अध्यनरत विद्यार्थियों को एमपी टास पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप तथा ग्रह भाडा़ भुगतान किया जाता है। लेकिन विद्यार्थियों के मूल दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, जाति प्रमाण पत्र ,आधार आईडी अंक सूची, आदि प्रमाण पत्रों के एड्रेस प्रूफ ,नाम अथवा जन्मतिथि अथवा स्पेलिंग मिसमैचिंग अथवा भिन्नता हो तो एमपी टासपोर्टल पर उन विद्यार्थियों का ना तो पंजीयन होता है ,और ना ही फाइल अपडेट होती है, इस कारण उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है। 


        मध्यप्रदेश अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल के नेतृत्व में आयुक्त भोपाल संभाग एवं कलेक्टर सीहोर को ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि प्रत्येक विकासखंड में शिविर लगाया जाए और उन शिविरों में विद्यार्थियों के दस्तावेजों में मिसमैचिंग अथवा भिन्नताएं का सुधार करवाया जाए।


           ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष बंसीलाल धनवाल, जिला अध्यक्ष एच.एस. निमजे ,जिला बाबूलाल मालवीय, जिला सचिव लखन सिंह मालवीय एवं राजेश मालवीय आदि साथ रहे।