भैरुंदा के सीएम राइज विद्यालय मैं गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर 'एक पौधा गुरु के नाम से लगाया गया : NN81

Notification

×

Iklan

भैरुंदा के सीएम राइज विद्यालय मैं गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर 'एक पौधा गुरु के नाम से लगाया गया : NN81

22/07/2024 | July 22, 2024 Last Updated 2024-07-22T09:20:02Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


भैरुंदा के सीएम राइज विद्यालय मैं गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर 'एक पौधा गुरु के नाम से लगाया गया 


 समस्त शिष्यों ने गुरु पूजा की गई समस्त गुरुजनों को टीका लगाकर आशीर्वाद लिया




भैरुंदा में गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सीएम राइज विद्यालय के छात्रों ने गुरु के नाम पौधारोपण किया जिसमें 'एक पौधा गुरू के नाम' के तहत 11 पौधे रौपे गये। 

अधिक जानकारी देते हुए ईको क्लब प्रभारी प्रीति चौहान ने बताया कि यह वर्ष की हमारी थीम  पर्यावरण संरक्षण है जिसके तहत हम लगातार अनेक अवसरों पर पौधा रोपण कर रहे हैं आज हमने विद्यालय में पूर्व पदस्थ वे शिक्षक जो सेवा निवृत्त हो गये हैं उनके सम्मान में 11 पौधे लगाये हैं और आगे भी हमारा अभियान जारी रहेगा। 

इस अवसर पर प्राचार्य शैलेन्द्र लोया ने कहा कि वर्तमान पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए पेड़-पौधों की विशेष आवश्यकता है जबकि शासन स्तर से पेड़-पौधे लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। उसके साथ ही हम भी संस्था स्तर पर समय-समय पर पौधा रोपण कर रहे हैं विशेष बात यह है कि हम पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हैं ताकि पौधे जीवित रह सके। हमारा प्रयास सतत जारी रहेगा भविष्य में हम  पर्यावरण संरक्षण के उपाय करते रहेंगे। 

इस मौके पर ईको क्लब के सदस्य मौजूद रहे।