आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत : NN81

Notification

×

Iklan

आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत : NN81

22/07/2024 | July 22, 2024 Last Updated 2024-07-22T11:14:06Z
    Share on

 आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत


बच्चों को जागरूक करने के लिए एमएसबीडी इंटर कॉलेज ललूपुर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया इसमें डीएमसी  यूनिसेफ श्री संजीव पांडे  प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर इंटर कॉलेज पहुंचे, बच्चों से संवाद करते हुए संजीव कुमार पाण्डेय ने टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि जन्म से लेकर 16 साल तक टीकाकरण अति आवश्यक है टीकाकरण होने से बच्चों में इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है और बीमार होने का खतरा कम रहता है ।

रवींद्र सिंह गौर ने बताया कि ललूपुर ग्राम सेंसिटिव गांव है यहां पर बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए आप सब लोग बारिश के मौसम में अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें जल भराव ना होने दें ग्राम प्रधान के माध्यम से ब्लॉक के एडीओ पंचायत से मिलकर नालियों की सफाई और एंटी लारवा स्प्रे के लिए जरूर प्रयास करें समय-समय पर अपने घरों की छतों जीनों पर पुराने टायर टूटे-फूटे कबाड़ कूलर गमले इत्यादि चेक करते रहें बुखार आने पर  अपने गांव में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पहुंचे और वहीं पर अपनी जांच कराए और इलाज लें


अधिक समस्या होने पर जिला अस्पताल जाय किसी झोलाछाप के चक्कर में ना पड़े सभी सेवाएं सरकार की तरफ से मुक्त हैं किसी भी परेशानी के समय 108 एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल पहुंचे हम सब लोग जागरुक बनेंगे तो बीमारियों से लड़ाई लड़ सकेंगे कार्यक्रम में  श्री उजागर सिंह राजपूत प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र कुमार श्री राजवीर सिंह अध्यापक गण एवं  स्कूली बच्चे मौजूद रहे।