विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव अंधेरे के साए में : NN81

Notification

×

Iklan

विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव अंधेरे के साए में : NN81

14/07/2024 | July 14, 2024 Last Updated 2024-07-14T07:46:02Z
    Share on

 --विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव अंधेरे के साए में


--ग्रामीणों का आक्रोश हो रहा  उग्र



एंकर,,,,उमरिया जिले करकेली जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 में एक सप्ताह से अधिक गांव के लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर  इस संबंध में ग्रामीण जनों ने मीडिया को अपनी समस्या बताते हुए कहे की  ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक वार्ड के लोगों को रोशनी का दीदार नहीं हुआ अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं  ट्रांसफार्मर से सप्लाई  केवल जल जाने के कारण अब ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बेहद परेशानी का सबक बना हुआ  इस संबंध में कई बार करकेली विद्युत सब स्टेशन में केवल खराब होने की जानकारी आवेदन के माध्यम से संबंधित विभाग की जिम्मेदार को अवगत कराया गया था लेकिन 2 साल से लगातार खराब केवल से विद्युत सप्लाई चल रही थी लेकिन कई दिनों से विधूत बंद हो जाने से अब स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए बेहद परेशानी का सबक बना है एक ओर बरसात का मौसम प्रारंभ  तो वहीं दूसरी ओर रात्रि के समय जहरीले जीव जंतु घरों में प्रवेश कर रहे हैं जिससे लोगों के लिए बेहद खतरा बना हुआ है ग्रामीण जनों ने एकत्रित होकर मीडिया से बात कही कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ यदि किसी प्रकार की कोई जनहानि होती है तो  सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी