यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से भाजपा नेता विकास राजपूत ने बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जिम का किया उद्घाटन : NN81

Notification

×

Iklan

यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से भाजपा नेता विकास राजपूत ने बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जिम का किया उद्घाटन : NN81

21/07/2024 | July 21, 2024 Last Updated 2024-07-21T14:32:46Z
    Share on

 यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से भाजपा नेता विकास राजपूत ने बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जिम का किया उद्घाटन ।।



कुलदीप हॉस्पिटल के निकट बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जिम का भाजपा नेता व समाजसेवी विकास राजपूत ने किया उद्घाटन, रविवार सुबह 11 बजे विकास राजपूत अपने समर्थकों के साथ बेवर रोड स्थित जिम पर पहुंचे व फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया ।। जिम के मालिक रंजीत राजपूत को उन्होंने उनके नए जिम के लिए शुभकामनाएं दी। व युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि युवा वर्ग को शारीरिक व्यायाम अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा जो लोग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करते है । वो लोग सामान्य लोगो की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होते है। इस लिए हर व्यक्ति को व्यायाम करने की आवश्यकता है।


जिम के मालिक रंजीत राजपूत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यूवाओ को भी अब बड़े शहरो की तर्ज पर अत्याधुनिक मशीनों का अनुभव इस जिम के माध्यम से करने को मिलेगा। जिम मालिक ने कहा कि कम से कम शुल्क पर क्षेत्र के यूवाओ को यहां पर अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा जिम करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।।

रिपोर्टर शांताराम राजपूत