जिला संवाददाता राघवेंद्र औदिच्य
अभय सिंह पुलिस महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल के द्वारा शिव महापुराण कथा स्थल एवं मानौरा मंदिर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
आज दिनांक 05.07.24 को अभय सिंह पुलिस महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल का नगर विदिशा आगमन हुआ, सर्वप्रथम नगर विदिशा में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की हो रही श्री वेत्रवती शिवमहापुराण कथा स्थल पहुंचकर कथा स्थल, वाहन पार्किंग, भोजन इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश दिये गये। ज्ञात हो कि उक्त कथा स्थल पर हो रही भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के व्यापक प्रबंध लगाए गए हैं पुलिस महा निरीक्षक महोदय द्वारा उक्त संबंध में भीड़ नियंत्रण तथा जनता की सुरक्षा संबंधी प्रावधानों पर चर्चा कर व्यापक निर्देश दिए।
इस दौरान प्रमुख रूप से पुलिस महानिरीक्षक महोदय के अलावा दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक विदिशा, डॉ0 प्रशांत चौबे अति0 पुलिस अधीक्षक विदिशा, अतुल सिंह नगर पुलिस अधीक्षक विदिशा, मनीष राज एसडीओपी कुरवाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक विदिशा के द्वारा थाना ग्यारसपुर अंतर्गत मानौरा पहुंचकर दिनांक 07.07.24 को भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा एवं मेले का आयोजन को दृष्टिगत रखते हुये मंदिर परिसर व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा इस संबंध में लगाए जाने वाले पुलिस व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे