*गंजबासौदा
22724
जिला ब्यूरो संजीब शर्मा
हेडिंग शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घटेरा में सेवानिवृत्त प्राचार्य का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सम्मान*
गंजबासौदा नगर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घटेरा में पूर्व प्राचार्य ज्ञान प्रकाश भार्गव का 2009 से 20013 तक अध्ययनरत रहे पूर्व छात्रों के द्वारा भव्यता पूर्वक सम्मान किया । ज्ञात हो कि श्री भार्गव हायर सेकेंडरी स्कूल घटेरा में 2008 से 2013 तक प्राचार्य पद पर रहे हैं । इनके इस कार्यकाल के अनेकों छात्र नौकरियों में तथा उच्च स्तर के व्यवसाय में जुड़ गए हैं। श्री भार्गव गत वर्ष सितंबर 2023 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए हैं ।आपका उसे क्षेत्र में पूर्व से ही बहुत सम्मान रहा है पुराने छात्र-छात्रा विद्यालय के स्टाफ एवं गांव के नागरिकों के अनुरोध पर गुरु पूर्णिमा के साथ-साथ विदाई सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी जी ,सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी जी बासौदा के उत्तम बिरला सीमेंट के डायरेक्टर और पतंजलि योगपीठ के सदस्य समाजसेवी दिगपाल रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ ।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भार्गव साहब के कार्यकाल के रोचक संस्मरण सुनाएं। पुराने छात्र-छात्रा भी उनके कार्यकाल के दौरान उनके बनाए गए अनुशासन,अध्यापन व्यवस्था, परीक्षा परिणाम आदि विषयों पर बोले।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी जी ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को विस्तार से बताया
एवं विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूर्ण मदद देने की बात कही। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ज्ञान प्रकाश भार्गव ने नवागत छात्रों को पूर्व के छात्रों के समान अनुशासन, निर्धारित दिनचर्या का पालन करने एवं पूरे मनोयोग से अध्ययन करने का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व स्टाफ के रूप में प्रशांत श्रीवास्तव, नीरज शर्मा ,नम्रता शर्मा के साथ-साथ विद्यालय का वर्तमान शैक्षिक स्टाफ शाला प्राचार्य श्रीमती प्रीति पंथी, नीरज तेनगुरिया ,सुनील श्रीवास,अंजलि शर्मा, हरि सिंह अहिरवार ,तामेश्वरी जी ,विमलेश लोधी ,हरिओम लोधी व अन्य स्टॉफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।